रुपये 2000 के नकली नोट वाली पहेली की व्याख्या (explanation) और उसका सही उत्तर
undefined
बहुत ही आसान लेकिन दिमाग़ घूमने वाली पहेली
एक औरत ने दुकान से रुपये 350 का सामान ख़रीदा (दुकानदार 0 profit & loss पर सामान
बेच रहा है) औरत ने उसे 2000 का नोट दिया. दुकानदार ने पड़ोस की दुकान से फुटकर लेकर
350 अपने पास रख लिए और 1650 उस औरत को वापस कर दिए.
थोड़ी देर बाद बराबर वाले दुकानदार ने कहा ये 2000 का नोट नकली है और अपना पैसा वापस
ले गया.
तो दुकानदार को कुल कितने रुपये का नुकसान हुआ.
नीचे के वीडियो में इस पहेली को पूरा समझाया गया है और उसका उत्तर भी बताया गया है
इस पहले की सही जवाब है: दुकानदार को कुल रुपये 2000 का नुकसान हुआ है.